बेगूसराय, 03 मार्च । अगर आप पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)-प्रयागराज के रास्ते मार्च में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो चलने से पहले स्टेटस चेक कर लें। उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य तीहरी लाईन की कमीशनिंग के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में किए गए अस्थायी बदलाव की तिथि विस्तारित कर दी गई है। कमिशनिंग कार्य के कारण 25 ट्रेनों को रद्द किया गया है, दस ट्रेनों के परिचालन दिन में कमी की गई है, चार ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया है, जबकि 11 ट्रेन नियंत्रित करके चलाई जाएगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बरौनी जंक्शन के प्रमुख ट्रेनों में से 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 13 मार्च तक एवं 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस 15 मार्च तक, 01665 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला एक्सप्रेस तीन एवं दस मार्च तथा 01666 अगरतल्ला-रानी कमलापति (भोपाल) एक्सप्रेस छह एवं 13 मार्च को रद्द रहेगी। जबकि, 02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस चार एवं 11 मार्च, 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर एक्सप्रेस दो एवं नौ मार्च, 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल दो एवं नौ मार्च, 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल चार एवं 11 मार्च, 09065 सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल सात मार्च, 09066 छपरा-सूरत फेस्टिवल स्पेशल नौ मार्च, 22806 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस सात एवं 14 मार्च, 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस पांच एवं 12 मार्च, 06509 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल सात मार्च, 06510 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल नौ मार्च, 12389 गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस छह एवं 13 मार्च, 12390 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-गया एक्सप्रेस आठ एवं 15 मार्च, 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार एवं 11 मार्च, 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस छह एवं 13 मार्च, 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस सात मार्च तथा 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस आठ मार्च को रद्द रहेगी। इसी प्रकार 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस दस मार्च तक, 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 11 मार्च तक, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13 मार्च तक, 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 14 मार्च तक तथा 04193/04194 प्रयागराज जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन मेमू 14 मार्च तक रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि 12393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दो एवं नौ मार्च, 12394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस तीन एवं दस मार्च, 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस सात एवं 14 मार्च, 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस आठ एवं 15 मार्च, 22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस दो एवं नौ मार्च, 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस तीन एवं दस मार्च, 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन-आठ एवं दस मार्च, 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस दो-चार-नौ एवं 11 मार्च, 12506 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस चार, छह, आठ, 11, 13 एवं 15 मार्च तथा 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस दो, चार, छह, नौ, 11 एवं 13 मार्च को रद्द रहेगा। 13 मार्च तक 12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस तथा 14 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी। 13 मार्च तक 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तथा 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-जंघई जंक्शन-प्रयाग जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलेगी।
इसके अलावा मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के बीच 14 मार्च तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 90 मिनट, छह एवं 13 मार्च को 12546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 30 मिनट, पांच एवं 12 मार्च को 12176 ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस 45 मिनट, चार एवं 11 मार्च को 20976 आगरा कैंट-हावड़ा एक्सप्रेस 30 मिनट, चार एवं 11 मार्च को 17610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस 30 मिनट, सात एवं 14 मार्च को 22913 बांद्रा टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस 45 मिनट, 14 मार्च तक 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस 90 मिनट तथा दो, चार, छह, नौ, 11 एवं 13 मार्च को 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी। वहीं, सात मार्च को 12178 मथुरा जंक्शन-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं इरादतगंज के बीच 45 मिनट, दस एवं 12 मार्च को 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-करचना के बीच 60 मिनट तथा 14 मार्च को 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-करचना के बीच 120 मिनट नियंत्रित की जाएगी।