आरा,02 मार्च।भोजपुर जिले में ग्रामीण विकास अभिकरण के द्वारा बुधवार को जल,जीवन,हरियाली दिवस का आयोजन धूम धाम से किया गया।प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम मंगलवार को महाशिवरात्रि की वजह से बुधवार को आयोजित किया गया। aaraजल-जीवन,हरियाली दिवस के अवसर पर जल,जीवन,हरियाली अभियान के विभिन्न अवयवों से संबंधित विभागीय कार्यों और क्रियान्वित होने वाली योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।जिले में आयोजित जल,जीवन,हरियाली दिवस के मौके पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई और इससे जिले के विकास की दिशा में योजनाएं तैयार कर उसे क्रियान्वित कराने को लेकर ठोस निर्णय लिया गया।जल,जीवन,हरियाली दिवस पर यह जानकारी दी गई कि सरकार एनर्जी सेक्टर को बढ़ावा देने को लेकर कई कार्य कर रही है।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कार्य शुरू किए जाने से पहले सभी सरकारी भवनों की छतों पर रुफ टॉफ पैनल का ब्रेडा के माध्यम से अधिष्ठापन कराया जाएगा।इससे ऊर्जा का खपत कम होगा।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से आयोजित हुए जल,जीवन,हरियाली दिवस के अवसर पर स्मार्ट मीटर के संबंध में भी जानकारी दी गई।
Related Stories
2 years ago
2 years ago