पटना, 24 फरवरी । बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा। हर स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ अहम बैठक की। सुरक्षा संबंधित जो भी एहतियात हैं, उन पर चर्चा की गई।विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुधवार को ही बुलाई थी लेकिन डीजीपी और मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान यात्रा में थे। इसी कारण बैठक में नहीं आ सके और बैठक को स्थगित करना पड़ा था। गुरुवार को मुख्य सचिव डीजीपी और सभी अधिकारियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक की।
इस मौके पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद हैं। बजट सत्र को लेकर यह अहम बैठक है।एक माह तक चलने वाले इस सत्र में कुल 22 बैठके होगी। मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री विधायक इस दौरान यहां आएंगे तो सुरक्षा सहित जो भी एहतियात हैं सभी किए जा रहे हैं।इससे पहले विजय सिन्हा ने सभी दलों के नेताओं के साथ भी बैठक की थी। जहां उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी बजट सत्र ऐतिहासिक रहेगा। प्रबोधन कार्यक्रम के बाद सबकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सभी सदस्यों से आग्रह भी किया है कि उनकी सक्रियता और सरकार की सजगता के कारण शत प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर पिछले बार की तरह इस बार भी होना चाहिए।