नेपाल में बारिश खोले गए गंडक बैराज के 36 फाटक
बिहार में माॅनसून जाते जाते एक बार फिर लौटता दिख रहा है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश अलर्ट जारी किया है।
वही नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले दो दिनो से हो रही भारी बारिश ने गंडक नदी में उफान ला दिया है।
जिस कारण गंडक बैराज के 36 फाटको को खोल दिया गया है।जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण गंडक नदी में भारी दबाब के मद्देनजर बैराज से जुड़े सभी नहरो में भी पानी का सप्लाई बंद कर दिया है
और देखिए : देर रात तक सुरक्षा का जायजा लेने के लिए मौजूद रहे डीएम व एसएसपी
खोले गए गंडक बैराज के 36 फाटक
नेपाल में भारी बारिश से गंडक नदी में उफान : विभाग के अधिकारियो ने बताया है,कि बुधवार रात बैराज में 2 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी था।जो गुरूवार बढकर 2 लाख 93 हजार पर पहुंच गया।जिसे डिस्चार्ज किया गया है।
साथ नेपाल में बारिश के कारण जल स्तर में अब भी लगातार बढोत्तरी दर्ज की जा रही है।
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
जिसे बैराज से लगातार डिस्चार्ज किया जा रहा है।
इधर मौसम विभाग द्धारा बिहार के साथ ही नेपाल के पहाड़ी और तराई क्षेत्रो में अगामी 14 अक्टूबर तक मध्यम से लेकर तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
जिससे गंडक नदी के जल स्तर में बढोत्तरी होने से इंकार नही किया जा सकता।
हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक्स करे youtube
नेपाल में भारी बारिश से गंडक नदी में उफान :
ऐसा अनुमान है कि मौसम की स्थिति ऐसा ही बना रहा
तो नदी के निचले इलाको में बाढ के खतरे से इंकार नही किया जा सकता।
ऐसे भी जिला प्रशासन के द्धारा गंडक में नाव परिचालन को रोक दिया गया है,
साथ ही निचले इलाको मे रहने वालो लोगो को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है।
इसके साथ ही गंडक के सभी तटबंधो की सुरक्षा बढा दी गई है।
जुड़े रहिये हमारे साथ लेटेस्ट खबर के लिए हर एक बिहार की नई ताज़ा और सच्ची जानकारी से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar