पुलिस ने किया पर्दाफाश ट्रक समेत एक गिरफ्तार
पुलिस ने किया पर्दाफाश ट्रक समेत एक गिरफ्तार: जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से लूटे गये गेंहू लदे ट्रक को पुलिस ने महज तीन घंटे में बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक लूट की घटना को ट्रक का खलासी व एक पंचायत समिति सदस्य के पुत्र ने मिलकर अंजाम दिया था।
बताया जा रहा है
कि ट्रक पर लगभग 10 लाख रूपये की गेंहू लोड थी।
जिसे हरसिद्धि के गायघाट से लोड कर हाजीपुर फ्लॉर मिल ले जाया जा रहा था
लेकिन दशहरा के बंदी के कारण चालक गोबिंदगंज थाना के रढिया चौक के पास ट्रक लगाकर घर खाना खाने चला गया।
इसी बीच ट्रक का खलासी गांव के एक युवक के साथ मिलकर ट्रक को लूटकर भाग गया।
हालांकि ट्रक में लगे जीपीएस के सहारे पुलिस ने लूटी गई ट्रक सहित खलासी को हरसिद्धि थाना के कृतपुर स्कूल के पास से बरामद कर लिया।
आगे देखिए : टीम साईं की रसोई फुटपाथ पर बांट रही थी खाना
गोबिंदगंज थाना पुलिस खलासी सहित लूट में शामिल पंचायत समिति पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुटी है।
गोबिंदगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की रात 9 बजे के आसपास गेंहू लदे ट्रक गायब होने की सूचना मिली।
जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक में लगे जीपीएस के सहारे लोकेशन ट्रेक कर पीछा किया।
जिसके बाद पुलिस ने महज तीन घंटे के अंदर गेहूं अनलोड होने के पूर्व ही हरसिद्धि थाना के कृतपुर स्कूल के पास से बरामद कर लिया।
साथ ही ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया।जबकि लूट मे शामिल दूसरा युवक भागने में सफल रहा।
दस लाख के गेहूँ लदे ट्रक लूट के बारे में
पुलिस ने किया पर्दाफाश ट्रक समेत एक गिरफ्तार: गिरफ्तार युवक कृतपुर गांव का शत्रुध्न यादव बताया जा रहा है।
जो ट्रक पर खलासी का काम करता था।
वही पूछताछ में युवक ने अपने साथी का नाम गांव के ही मंटू यादव बताया।
जो पंचायत समिति सदस्य का पुत्र बताया जा रहा है।
हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक्स करे youtube
ड्राइवर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर खलासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
साथ ही पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
जुड़े रहिये हमारे साथ लेटेस्ट खबर के लिए हर एक बिहार की नई ताज़ा और सच्ची जानकारी से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar