जिला के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के महुआ ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या-6, रिफ्यूजी कॉलोनी में रहने वाले प्रमोद कर्मकार की पत्नी रानी देवी ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर जमीन विवाद में उनके साथ घर में घुसकर अर्धनग्न कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता रानी देवी ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कही है कि वह घर में अकेली थी और इसी बीच पड़ोसी बाबूलाल कर्मकार के साथ उसका पूरा परिवार जिसमें उसकी पत्नी दुर्गी देवी सहित परिवार के अन्य सदस्य पूजा कुमारी, गौरव कुमार, गौरी देवी, रूपा देवी, रितेश कुमार घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए यह उनके साथ मारपीट की।
अपने आवेदन में उन्होंने रितेश कुमार, पूजा कुमारी,गौरव कुमार और रूपा देवी पर उन्हें पकड़कर मारपीट करने के साथ उनके ब्लाउज को फाड़ कर अर्धनग्न कर देने का आरोप लगाया। पीड़िता ने में घुसे लोगों पर बेटा के साथ नाजायज संबंध होने और पैसा खींचने का मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए मारपीट करने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उनके घर के सामान और टट्टी आदि को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और आये दिन जमीन विवाद को लेकर उनके और उनके पति के साथ मारपीट करते रहते हैं। मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है,जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।