कोलकाता, 03 मई । महानगर कोलकाता में भारतीय सेना में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के पांच गुर्गों को कोलकाता पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। इन्हें धर्मतल्ला से पकड़ा गया है। मंगलवार अपराह्न कोलकाता पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सोमवार रात इनके बारे में जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की गई थी। सभी को एक ही जगह से हिरासत में लिया गया था। रात भर पूछताछ करने के बाद मंगलवार को इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
बयान में बताया गया है कि ये पांचों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं। यहां कोलकाता में एक व्यक्ति से ठगी करने के लिए पहुंचे थे। इनकी पहचान रोहित गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, उमाकांत यादव और शिवम पांडे के तौर पर हुई है। यह भी पता चला है कि पांचों कोलकाता में दफ्तर खोलने की योजना भी बना रहे थे। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। खास बात यह है कि इनके पास से बड़ी मात्रा में कैश के साथ सेना की वर्दी भी बरामद हुई है जो इन्होंने बाजार से खरीदी थी।