गौरीचक बाजार पटना : सोना व्यापारी नित्यानंद वर्मा (माँ शीतला ज्वेलरी ) दो व्यक्ति जो एक बाइक पर सवार सवार था। ये घटना हमारे गौरीचक बाजार थाना से मात्र 2 से 3 मीटर आगे की हैं। आज अपराधीयो का विश्वाश देखिये जो की थाना के पास होने के बाबजूद भी 2 व्यक्ति बाइक सवार आता हैं पैसे और ज्वेलरी से भरा bag छीन कर भागने में कामयाव हो जाता हैं। ये गौरीचक बाजार के व्यापारियों के लिए बहुत ही बुरा संकेत हैं। थाना के पास होते हुए भी अपराधी इस तरह के घटना के अंजाम देने में कामयाव हो ja rha हैं। ये बहुत बरी साजिश के साथ इसतरह के घटना का अंजाम देते है।
Public News: Click Here
घटना होने के तुरंत 5 मिंट के बाद ठाणे में जाकर घटना के बारे में बताया गया तो थाना अधिकारी लाल मुन्नी देव जो बाजार में लगे CCTV कैमरा का जांच स्टार्ट कर दिया गया।
ये दुकान थाना के आगे गुलजारिया मार्किट में है। घटना के जानकारी लेने के लिए बिहारी खबर का टीम गौरीचक स्थिर दुकान के पास आये और सोना व्यापारी नित्यानंद वर्मा बातचीत किया गया कैसे अपराधी आते हैं और करीब ३ लाखो का कीमती चीजे छीन कर भागने में कामयाब हो जाता है।
अभी तक घटना का लगभग 12 घंटे हो गए हैं अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाया है।
जैसे ही कोई और जानकारी मिलेगी तो बिहारी खबर – आपकी खबर आप तक तुरंत आपको खबर आप तक देंगे।