बेगूसराय, 09 अप्रैल । पंजाब के मनसा जिले से लापता हुआ बेगूसराय निवासी मूकबधिर श्रमिक केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से अपने परिवार के पास लौट आया है। बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-12 निवासी रामविलास यादव के पुत्र मिठ्ठू यादव के घर पहुंचते ही परिजनों में खुशी है।
खोजने के लिए विशेष अभियान चलाने वाले भाजयुमो नेता गौतम सिंह राठौर ने बताया कि मिट्ठू यादव पिछले तीन महीने तक वृंदावन, हरिद्वार, पानीपत आदि स्थानों पर भटकता रहा तथा कुछ दिन पूर्व यूपी के शामली जिला अंतर्गत कैराना जनपद पहुंच गया था। घर में उसका कोई पता नहीं चलने के कारण पत्नी रूणा देवी सहित परिजनों ने अनहोनी की आशंका के बीच मृत मानकर उम्मीद छोड़ दी थी। जानकारी मिलने के बाद खोजबीन शुरू किया गया तो कैराना जनपद के मावी में जवाहर सिंह द्वारा अपने यहां बंधक बनाकर मजदूरी करवाने की जानकारी मिली। लापता मजदूर की जानकारी इकट्ठा कर स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार के जमुई निवासी यूपी के शामली जिला के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव को फोन कर मदद मांगी।
गिरिराज सिंह के प्रयास से प्रशासनिक टीम अलर्ट हुई तथा मुक्त कराने का प्रयास शुरू किया गया। एसपी माधव के निर्देश पर कैराना पुलिस चौकी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने नेटवर्क एवं फोन लोकेशन के आधार पर उसे बरामद किया गया है। मिठ्ठू के पहचान के लिए उसके बड़े भाई संजीव कुमार को साथ ले गए थे। मिठ्ठू के भाई संजीव ने कहा कि हमलोग उम्मीद खो चुके थे। मां और पिता दिमागी तौर पर बीमार हैं, इलाज चल रहा था, मिट्ठू के लापता हो जाने के बाद पत्नी सहित दो बच्चे अनाथ हो गए थे। परिजनों ने घर वापस पहुंचाने के लिए सांसद गिरिराज सिंह, पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, यमुना ब्रिज थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह एवं गौतम सिंह राठौर का आभार जताया है।