बेगूसराय, 07 अप्रैल । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी तेज हो गई है। लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश अनवर शमीम गुरुवार को तेघड़ा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय पहुंचे। यहां उन्होंने लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर अधिवक्ताओं एवं कर्मियों से फीडबैक तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कंपाउंडिंग मामले में पक्षकारों को समय पर नोटिस पहुंचाने को लेकर न्यायालय कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया।
बताया जा रहा है कि पिछले लोक अदालत में समय पर पक्षकारों को नोटिस तामिला नहीं होने के कारण तेघड़ा अनुमंडल न्यायालय में लोक अदालत के दौरान बहुत कम वादों का निष्पादन हो पाया था। जिसके कारण इस बार समय पर पक्षकारों को नोटिस तामिला कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि अनुमंडल न्यायालय में आगामी 14 मई को अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन लोक अदालत से हो सके। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता कुमारी वर्षा, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, रामप्रवेश सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह अरविंद चौधरी, संजीव कमल, ज्योति कुमारी, गणेश चौधरी एवं अभिषेक कुमार सहित अन्य न्यायालय कर्मी उपस्थित थे।
Related Stories
2 years ago
2 years ago