छपरा/जा सकती थी सैकड़ो बच्चो की जान,सावधानी के कारण बची जान मासूमों की,भोजन में मिली मरी हुई मिली छिपकिली
खाना बनाने की शैली पर लगा सवालियां निशान,सवाल के घेरे मे संबंधित पदाधिकारी और ठेकेदार,आज जा सकती थी सैकड़ो बच्चो की जान विद्यालय के भोजन में मिली मरी हुई छिपकिली,छपरा स्कूल में छात्र छात्राओं को दी जाने वाली भोजन में छिपकली मिलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया मामला सदर प्रखंड के बिचला तेलपा स्थित आजाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय का है.
जहाँ आज दोपहर में बड़ा हादसा होते होते टला बता दे कि स्कूलों में आने वाले छात्रों के भोजन को लेकर पहले से ही कई बार अनिमियतता की शिकायत आ चुकी है लेकिन कभी भी शिक्षा विभाग के द्वारा इस पर कारगर करवाई नही की किये जाने से आज फिर एक बार मौत के मुंह मे जाने से बचे सैकड़ो छात्र और छात्राएंछ्परा शहर के बिचला तेलपा स्थित आजाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय में एनजीओ के माध्यम से छात्रों को भोजन दिया जाता है
जो कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से अच्छा नही है कि बार लापरवाही भी देखी गई है लेकिन आज एक बड़ा हादसा टला है क्योंकि एनजीओ के द्वारा विद्यालय में लाये गए भोजन में मरी हुई छिपकिली पाई गई सैकड़ो बच्चो ने भोजन कर लिया उसके बाद दाल में छिपकिली देखी गई तब से विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है बच्चो के माता पिता अपने बच्चो से मिलने विद्यालय पहुँचे जहां बच्चे खाना खाने के बाद काफी सहमे हुए है हालांकि विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियो को दे दी गई है जिसके बाद अस्पताल से डॉक्टरों की टीम विद्यालय पहुँचकर बच्चो का स्वस्थ्य चेकप किया जहां रहा है।
वही स्थानिए लोगो का सरकार से मांग है कि छात्रों का भोजन अब से विद्यालय में ही शिक्षकों की देख रेख में बनाया जाय नही तो बच्चे के माता पिता उसे एनजीओ के द्वारा लाये गए भोजन को नही खाने देंगे।