नवादा, 2 अप्रैल |जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के माल गोदाम के समीप अपराधियों ने शुक्रवार की रात शिक्षक को गोली मारकर बाइक लूटकर फरार हो गये। वहीं गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल है। शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि वारिसलीगंज थाना के लेमुआ गांव निवासी स्वर्गीय परमेश्वर महतो का पुत्र विद्यानंद कुमार उर्फ भूषण को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। वह शिक्षक के पद पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया में पदस्थापित है। विद्यानंद बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने बाइक लूटने का प्रयास किया, जब इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ उस पर फायरिंग कर दी। एक गोली उसके सीने में जाकर लगी और दूसरी गोली उसके हाथ में जा लगी।
फिलहाल जख्मी शिक्षक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्हें चिंताजनक स्थिति में पावापुरी रेफर कर दिया गया है। गोलीबारी के बाद इलाका में दहशत बन गया है। वारसलीगंज में अपराधियों का लगातार तांडव देखा जा रहा है। अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहा है।