नवादा,02 अप्रैल ।नवादा नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयोजन से संचालित स्कूलों के बच्चों ने नववर्ष पर शनिवार को शोभायात्रा निकालकर आम नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सबल भारत बनाने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शैक्षणिक क्षेत्र की अंगीभूत इकाई विद्या भारती अखिल भारतीय सैनिक संस्थान के तत्वधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रजौली के द्वारा शनिवार को भारतीय हिंदू नव वर्ष का आयोजन किया गया इसके तहत पूरे नगर मैं भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया। जिसमें संघ द्वारा यह संदेश दिया गया कि हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को जीवित बनाए रखने हेतु हिंदू नव वर्ष 1 जनवरी नहीं बल्कि चैत शुक्ल पक्ष में मनाना चाहिए। आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस भी मनाया जाता है।
शोभायात्रा के मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य , दिलीप कुमार, विजय आर्य, पवन पांडे, विक्रांत कुमार, विनोद आर्य, मनोज कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शोभायात्रा में उपस्थित हुए। बाल विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने भी विभिन्न जगहों पर शोभायात्रा निकालकर भारत की सनातन संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया ।हिंदू नव वर्ष की उपादेयता की जानकारी की गोष्टी आयोजन कर दी गई।