आरा,28 मार्च।भोजपुर जिले के बिहियाँ थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में होली के दौरान रात में थानाध्यक्ष द्वारा गांव के एक युवक राहुल सिंह को गोली मारे जाने का मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंच गया है। भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बरुणा कांड की निष्पक्ष जांच कर दोषी थानाध्यक्ष एवं इस कांड में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने को कहा है।होली के दिन पूर्व नियोजित तरिके से इस घटना को एक षड्यंत्र के तहत अंजाम देने में सूत्रधार की भूमिका निभाने वाले बरुणा के सरपंच को जांच के घेरे में लेने की बात भी कही गई है।
भोजपुर के बिहियाँ थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में राहुल सिंह को थानाध्यक्ष द्वारा साजिशन गोली मार दिए जाने की घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय सांसद और देश के ऊर्जा मंत्री पूरी तरह मर्माहत हैं और उन्होंने रविवार को बरुणा गांव का दौरा कर परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की बर्बरता की कहानी सुनाई। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि होली के दिन कैसे एक थाना के दलाल स्थानीय सरपंच के कहने पर थानाध्यक्ष ने राहुल सिंह को निशाना बनाया और गोली मार दी।राहुल आज पारस अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है।
थानाध्यक्ष की गोली से घायल होकर जीवन के लिए संघर्ष कर रहे राहुल के पिता और बक्सर के राजपुर थाना में तैनात एएसआई हरेंद्र सिंह ने भी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को बताया कि पंचायत चुनाव में वोट नही देने को लेकर कैसे सरपंच ने दुश्मनी साध ली और थाना की दलाली करने वाले इस सरपंच ने किस तरह गांव में दूसरे जगह हुए विवाद में पुलिस को बुलाकर उनके पुत्र को थानाध्यक्ष से गोली मरवा दी।थानाध्यक्ष की गोली का शिकार युवक दारोगा की परीक्षा का रिजल्ट निकाल चुका है और दारोगा की आगे की परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ था कि उसे गोली मारी गई।
बरुणा गांव के जिस युवक ने दारोगा का रिजल्ट निकाल लिया हो और वह दारोगा बनने की तैयारी में लगा हुआ हो उसे गोली मारने के बाद उस पर थानाध्यक्ष के पिस्टल छिनने का आरोप भी लगा दिया गया है।षड्यंत्र का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सका है।दारोगा बनने वाला एक युवक अपने करियर को बर्बाद करने की कभी सोंच भी नही सकता तो थानाध्यक्ष के पिस्टल छिनने की बात तो बहुत दूर की बात है।
बिहियाँ के बरुणा गांव पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के पास आने को लेकर पीड़ित परिवार की महिलाएं भी अपने आपको नही रोक सकी और रोते बिलखते उनलोगों ने अपने क्षेत्रीय सांसद और भारत के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को बताया कि रात्रि प्रहर बिहियाँ के थानाध्यक्ष और पुलिस के जवानों द्वारा उनको जबरन घर मे घसीट घसीट कर मारा पीटा गया।महिलाओ के साथ बेइज्जती की गई और इज्जत से खिलवाड़ किया गया। महिलाओं ने दोषी पुलिसकर्मियों,साजिशकर्ताओं और इस घटना में शामिल सभी लोगो के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की भीड़ भरी सभा मे एलान किया कि इस घटना की तीन दिनों के भीतर जांच की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी और सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा।उन्होंने कहा कि एक एक लोग जेल जाएंगे और निर्दोषों को इस केस से बरी करी न्याय दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने बातचीत की है और मुख्यमंत्री ने तीन दिनों में जांच का कार्य पूरा कर लेने का निर्देश प्रशासन को दिया है।भोजपुर के एक आईएएस अधिकारी और जिले के एडिशनल एसपी बरुणा कांड की जांच तीन दिनों में पूरी कर लेंगे।केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि निर्धारित अवधी में जांच पूरा नही करने पर वे मुख्यमंत्री के कार्यालय में धरना पर बैठ जाएंगे।
उन्होंने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आप अकेले नही हैं बल्कि न्याय की लड़ाई में हम आपके साथ हैं।न्याय दिलवाकर रहेंगे और दोषियों को जेल भेजवाकर बैठेंगे।