सहरसा । अपने विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन द्वारा भारत बंद के आह्वान को लेकर रेलवे पहले से ही अलर्ट मोड पर है। ट्रेड यूनियन ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। जिसको लेकर आरपीएफ ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
आरपीएफ ने मानसी से सहरसा के बीच पड़ने वाले धमहारा रेलवे स्टेशन,कोपड़िया , सिमरी बख्तियारपुर और सहरसा सहित सभी रेलवे स्टेशन पर स्पेशल फोर्स की तैनाती कर दी है। जिससे ट्रेनों के परिचालन में कोई व्यवधान नहीं आये।वहीं रेलवे ट्रैक किनारे घनी आबादी वाले गांव के आसपास आरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की जाएगी। जिससे रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार की कोई व्यवधान नहीं हो।