पटना।सऊदी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके युवा समाजसेवी बिहारशरीफ के भैंसासुर निवासी इंजीनियर दानिश मलिक की बढ़ती लोकप्रियता ने एक फिर उन्हें अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान तक पहुंचा दिया। पटना के मौर्या होटल में आयोजित बिहार टॉक में मंत्री सम्राट चौधरी ने उन्हें यह सम्मान दिया।
इस अवसर पर मंत्री सम्राट चौधरी ने दानिश मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार को ऐसे ही युवा की ज़रूरत है। दानिश को अपनी माटी ने जब आवाज़ दी तो वे खुद को रोक नहीं पाएं और सऊदी व दुबई जैसे देश से नौकरी छोड़कर देश सेवा की भावना के साथ अपने वतन लौट आएं।
दानिश मलिक की कहानी इन सब बातों से भी बहुत ऊपर है। वे उन नौजवानों के लिए एक बेहतरीन प्रेरणास्त्रोत हैं,जिनके अंदर समाज के लिए कुछ बेहतर करने का जज्वा है। दानिश कहते हैं कि, मेरी इस कामयाबी में सबसे अहम रोल मेरे मां-पिता,भाई व दोस्तों का है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में बिहार के पूर्व डीजीपी एसके भारद्वाज ने कहा कि दानिश मलिक जैसे युवा ही सही मायने में बिहार में बदलाव की बड़ी लकीर खींच सकते हैं जो अभाव में रहते हुए बिहार का मान सम्मान अपने कार्य क्षेत्र में बढ़ा रहे हैं।
विदित हो कि दानिश मलिक बिहारशरीफ के रहने वाले हैं रियल एस्टेट और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में अल्प समय में ही राष्ट्रीय ख्याति के व्यक्तित्व बन गए हैं समाज सेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने कल अनुकरणीय कार्य किया है बिहार शरीफ से मेयर या उपमेयर का चुनाव लड़ने की चर्चा हैं